मोबाईल का आईएमईआई नम्बर बदलने वाला बदमाश धार पुलिस के कब्ज़े में
धार। पुलिस अधीक्षक धार महोदय श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा आम लोगो के गुमे हुए मोबाईल के आईएमईआई नम्बर चेंज करने वाले गिरोह को पकड़ने हेतु धार क्राईम/सायबर ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। इसी तारम्मय में क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रिसं मोबाईल आयसर कंपनी के गेट के सामने पीथमपुर पर अजय प्रसाद चोरी के मोबाईल के आईएमईआई नम्बर बदलने का अवैध रूप से काम कर रहा है। क्राईम ब्रांच एवं थाना पीथमपुर सेक्टर- 1 पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अजय प्रसाद प्रिंस को पकड़ा। चोरी के मोबाईल के आईएमईआई नम्बर बदलने के संबंध में अजय से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपनी दुकान पर उचे दाम लेकर मोबाईल के आईएमईआई नम्बर चेंज करने का काम करता है। आरोपी अजय का उक्त कृत्य होने से आरोपी के कब्जे से एक मानीटर, सीपीयू तथा अन्य सामग्री कीमती लगभग 35,000/- रू. का जप्त किया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अजय द्वारा बताए गए नाम की तस्दीक की जाकर उनके कब्जे से भी नकली आईएमईआई नम्बर वाले मोबाईल जप्त कर , आरोपियों को जल्द की गिरफ्तार किया जावेगा। पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा पुलिस टीम को बधाई दी गई।
