कुएं में गिर कर घायल हुई बालिका को डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाया
कुएं में गिर कर घायल हुई बालिका को डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाया
भिण्ड। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 22 जून को सूचना मिली थी कि जिला भिण्ड के थाना नयागाँव के अंतर्गत पुरानी गड़िया रोड पर एक बालिका कुएं में गिरकर घायल हो गई हैं। सूचना मिलने पर जिले की डायल-112/100 एफआरवी वाहन को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टॉफ ने मौके पर पहुँचकर पाया कि 16 वर्षीय बालिका कुएँ में गिर कर घायल हो गई। डायल-112/100 स्टॉफ ने बालिका को परिजन की सहायता से बाहर निकाला तथा बालिका को एफआरवी वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय भिण्ड में भर्ती कराया।
Police News Image

District
Bhind