व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान
व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान
उज्जैन। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 12 मई को सूचना मिली थी कि जिला उज्जैन के थाना खाचरोद के अंतर्गत भीकमपुर गाँव में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया हैं। जिससे वह बेहोश हो गया है। पुलिस सहायता की आवश्यकता हैं। सूचना प्राप्ति पर जिले के डायल-112/100 वाहन को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 एफ.आर.व्ही. स्टॉफ ने मौके पर पहुँच कर पाया कि 35 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिससे वह बेहोश हो गया। डायल-112/100 स्टॉफ ने पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाचरोद पहुँचाया।
