ट्रक और कार हुई दुर्घटनाग्रस्त , घायल व्यक्तियों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
ट्रक और कार हुई दुर्घटनाग्रस्त , घायल व्यक्तियों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
शाजापुर। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 22 फरवरी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला शाजापुर के थाना मक्सी के अंतर्गत ग्राम रोजवास के पास एक ट्रक और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं, जिसमें दो व्यक्ति घायल हैं। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक जगदीश चंद्र वर्मा और पायलेट दिनेश पटेल ने मौके पर पहुँचकर पाया कि ग्राम रोजवास के पास खड़े ट्रक में एक कार चालक ने टक्कर मार दी है, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। एफ.आर.वी. स्टॉफ ने घायलों को उपचार हेतु डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन की मदद से जिला अस्पताल शाजापुर पहुँचाया।
