ट्रेन से गिरकर घायल हुए व्यक्ति को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
ट्रेन से गिरकर घायल हुए व्यक्ति को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
छिंदवाड़ा। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में 23 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला छिंदवाड़ा के थाना मोहखेड़ के अंतर्गत लिंगा और बीसापुर के बीच एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। जिले की डायल-112/100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ ने घटनास्थल पर पहुँचकर पाया कि 28 वर्षीय युवक मनोज रामेश्वर पुत्र राजाराम निवासी सिवनी ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। डायल-112/100 स्टाफ घायल व्यक्ति को एफआरवी वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में भर्ती कराया।
Police News Image

District
Chhindwara