शहडोल पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत 02 नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
शहडोल पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत 02 नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
शहडोल। थाना जैसिंहनगर में नाबालिग फरियादिया की माता द्वारा दिनांक 06.06.21 को थाना रिपोर्ट दर्ज कराशंका जाहिर गई कि,दिनांक 05.06.21 को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कहीं भगाकर ले गया है। मध्यप्रदेश पुलिस सदैव महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अत्याचारों की रोकथाम एवं निवारण के लिये दृढ़संकल्पित है। प्रकरण नाबालिग से संबंधित होने के कारण अत्यंत संवेदनशील था, इसलिए तुरंत पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुये थाना जैसिंहनगर में गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना कार्यवाही की गई। दौरान विवेचना दिनांक 19.07.21 को नाबालिग को सागौर जिला मेरठ यू0पी0 से दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जैसिंहनगर के नेतृत्व में सउनि महेन्द्र शुक्ला, प्रआर भरत शुक्ला एवं आर शिशिर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी तरह थाना अमलाई में फरियादिया द्वारा दिनांक 19.07.21 को थाने में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि, दिनांक 19.07.21 को प्रातः कोई व्यक्ति मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कहीं भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना अमलाई में गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना कार्यवाही की गई दौरान विवेचना दिनांक 19.07.21 को नाबालिग को दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में उनि स्वाती गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
