शहडोल पुलिस ने 87 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किया जब्त
शहडोल पुलिस ने 87 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किया जब्त
शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयसिंहनगर उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार ने लगातार कार्रवाई करते हुए 87 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है।
20 फरवरी को थाना जयसिंहनगर को सूचना प्राप्त हुई कि एक सिल्वर कलर की कार काफी समय से लावारिस हालत में कौआसरई देवरा रोड के गांव में खडी है। सूचना पर थाना प्रभारी जयसिंहनगर ने मय स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचकर वाहन की चारों तरफ से घेराबंदी कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाडी के आसपास कोई भी व्यक्ति नही मिला और गाडी के अन्दर कोई दस्तावेज भी नही पाए गए। गाडी के पीछे डिग्गी में तथा सीट के नीचे से 1.5-1.5 किलो के कुल 58 पैकेट में 87 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी अनुमानित कीमत करीब आठ लाख सत्तर हजार (8,70,000) रूपये है। जिसे विधिवत जब्त कर वाहन मालिक एवं चालक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
