शातिर नकबजन गिरफ्तार, 10 लाख रूपये का माल बरामद
खरगोन में हुई चोरी की वारदातों की पतारसी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुकेश पिता लक्ष्मण बारेला को गिरफ्तार किया गया। घटना स्थलों से प्राप्त भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों से मिलान करने पर आरोपी की संलिप्ता पाई गई। आरोपी से पूछताछ में उसने खरगौन के विभिन्न थाना क्षेत्रों से विगत एक वर्ष में लगभग 16 चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किये गये सोने चांदी के आभूषण, अन्य मश्रुका, नगदी जिनका कुल मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है बरामद किये गये।
आरोपी मुकेश पिता लक्ष्मण बारेला को पूर्व में भी चोरी एवं आर्म्स एक्ट के अपराधों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं उसे माननीय न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया था। सजा पूरी होने के पश्चात वह पुन: चोरियों की घटना में संलिप्त हो गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को नकद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
