रास्ता भटका नौ वर्षीय बालक, डायल-100 ने परिजनों से मिलाया
सागर। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 25 नवम्बर को सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर थाना खुरई के अंतर्गत खुरई ग्राम में एक बच्चा मिला है, जो अपने बारे में सही से जानकारी नहीं दे पा रहा है। डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही स्टाफ आरक्षक आशीष दुबे और पायलेट महादेव चौधरी ने घटनास्थल पर पहुँचकर बच्चे का अपने संरक्षण में लिया और आस-पास के क्षेत्र में परिजनों की तलाश की।
परिजनों की जानकारी न मिलने पर बच्चे को थाने लाया गया। जहाँ बच्चे का बड़ा भाई उसे तलाशते हुए थाने आया। एफआरवी स्टॉफ ने सत्यापन उपरांत बच्चे को बड़े भाई के सुपुर्द किया। प्राप्त जानकारी के अुनसार सागर निवासी दिव्यान्श शर्मा पिता लक्ष्मण शर्मा उम्र 09 वर्ष अपने भाई-बहन के साथ रिश्तेदार के पास खुरई आया हुआ था, जहां से खेलते-खेलते घर की राह भटक गया।
