राजगढ़ पुलिस ने डीजल चोरों, अवैध शराब तस्कीरों को किया गिरफ्तार
राजगढ़। राजगढ़ पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पचोर की और से ट्रक क्र. एमपी 09 एचजी 2321 में डीजल का अवैध परिवहन कर शाजापुर ले जाया जा रहा है। सूचना पर स्टॉफ द्वारा एबी रोड पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त ट्रक को रोका गया, जिसमें सवार ट्रक चालक इरशाद एवं उसके दो साथी अफरोज एवं छगन से पूछताछ की गई। ट्रक की तलाशी पर उसमें कुल 12 प्लास्टिक की कैन बरामद हुईं, जिनमें से 10 केन में डीजल एवं 2 केन में कच्ची शराब पाई गई। आरोपियों की निशानदेही पर उदनखेड़ी स्थित ढाबे से डीजल से भरी 15 केन बरामद की गई। इस प्रकार आरोपियों से कुल डीजल की 25 केन एवं शराब की 2 केन व ट्रक क्र. एमपी09/एचजी 2321 कुल कीमत लगभग 10,85,000 रूपये जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा अवैध कारोबार में लिप्त तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारशुदा इरशाद खां, अफरोज खां, छगन बलाई व फरार आरोपी तैय्यब खां के विरूद्ध अपराध क्र. 19/2020 धारा 3/7 ईसी एक्ट एवं धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।
