परित्यक्त अवस्था में मिली नवजात बच्ची को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
परित्यक्त अवस्था में मिली नवजात बच्ची को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
रीवा। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में 22 जून को सूचना प्राप्त हुई कि जिला रीवा के थाना सेमरिया के अंतर्गत खरहरी गाँव मे हनुमान मंदिर के चबूतरे पर एक नवजात बच्ची मिली है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। जिले की डायल-112/100 एफआरव्ही वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने घटनास्थल पर पहुँचकर पाया कि एक नवजात बच्ची परित्यक्त अवस्था में मिली है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया है। डायल-112/100 एफआरव्ही स्टाफ ने नवजात बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर सेमरिया अस्पताल में भर्ती करवाया।
