कुएं में गिर कर घायल हुई बालिका को डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाया
कुएं में गिर कर घायल हुई बालिका को डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाया
बैतूल। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में गुरूवार को सूचना मिली थी कि जिला बैतूल के थाना भैंसदेही के अंतर्गत गारपठार गाँव में एक बालिका कुएं में गिरकर घायल हो गई हैं। बालिका को ग्रामीणों द्वारा कुएं से निकाल लिया गया हैं। बालिका को अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सूचना मिलने पर जिले की डायल-112/100 एफआरवी वाहन को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टॉफ ने मौके पर पहुँचकर पाया कि बालिका रुखमी पिता बाजीराव कास्देकर उम्र 14 साल कुंए से पानी भर रही थी तभी पैर फिसलने के कारण बालिका कुएँ में गिर कर घायल हो गई। डायल-112/100 स्टॉफ ने बालिका को उनके परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही पहुँचाया।
