जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
जबलपुर। थाना हनुमानताल अंतर्गत आजाद नगर मोहरिया गली नम्बर 6 में कुख्यात सटोरिया बाबू सलाम जिसके विरूद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, मारपीट, सट्टा एवं जुआ के 34 अपराध थाना हुनमानताल में दर्ज हैं, के द्वारा 2000 वर्ग फुट भूमि पर लगभग एक करोड़ की लागत से नगर निगम की बिना अनुमति के अवैध निर्मित दो मंजिला मकान को किया गया जमींदोज। मध्य प्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में 13 जनवरी को कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल अंतर्गत आजाद नगर मोहरिया गली नं. 6 में कुख्यात कुख्यात सटोरिया बाबू सलाम पिता कल्लू शाह उम्र 52 वर्ष के द्वारा 2000 वर्ग फुट भूमि पर लगभग एक करोड़ की लागत से नगर निगम की बिना अनुमति के अवैधानिक तरीके से दो मंजिला मकान का निर्माण किया गया था, को जमींदोज किया गया है। कुख्यात सटोरिया बाबू सलाम पिता कल्लू शाह निवासी आजाद नगर मोहरिया गली नं. 6 उम्र 52 वर्ष के विरूद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, मारपीट, सट्टा एवं जुआ के 34 अपराध थाना हनुमानताल में दर्ज हैं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु बाबू सलाम का जिला बदर भी किया जा चुका है।
कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार, एसडीएम आधारताल श्री ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल श्री अशोक तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक रॉझी मोहम्मद इसरार मंसूरी, नगर पुलिस अधीक्षक केंट श्रीमती भावना मरावी, तहसीलदार श्री राजेश सिंह, नायब तहसीलदार श्री संदीप जयसवाल, नायब तहसीलदार श्री दिलीप चैरसिया, थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल, थाना प्रभारी बेलबाग श्री अरविंद चैबे, थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी आधारताल श्री शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी माढोताल श्रीमती रीना पाण्डे शर्मा, थाना प्रभारी घमापुर श्री दिलीप श्रीवास्तव, थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमती भूमेश्वरी चैहान , टुआइसी गोहलपुर थाना बल के साथ, कोडरेड प्रभारी अपनी 4 टीमों के साथ, रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल के साथ व नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।
इसी तरह गत् दिवस सिद्धार्थ नगर में ओमती नाले के किनारे कुख्यात बदमाश सोनम यादव जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, लूट, एन.डी.पी.एस. एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, मारपीट के 21 अपराध थाना ओमती में पंजीबद्ध है। बदमाश द्वारा चार करोड़ रूपये की लगभग पाँच हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बनाये गये मकान, दुकान एवं टीन शेड को किया गया जमींदोज। मध्य प्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन तथा पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार कर उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में 12 जनवरी को कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में थाना ओमती अंतर्गत सिद्धार्थ नगर में ओमती नाले के किनारे कुख्यात बदमाश सोनम यादव सहित अन्य के द्वारा चार करोड़ रूपये की लगभग पाँच हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बनाया गया पक्का मकान एवं दुकान तथा टीन शेड को जमींदोज कर कब्जा मुक्त करवाया गया। मुक्त करायें गए कब्जे में कुख्यात बदमाश सोनम यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 700 वर्ग फुट में पक्के मकान का निर्माण, सनी यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 1700 वर्गफुट में टीन शेड का निर्माण, कपिल यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 1200 बर्गफुट में किराना दुकान एवं टीन शेड का निर्माण, बच्चा उर्फ रंजीत यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 700 वर्गफुट में टीन शेड का निर्माण तथा प्रकाश पासी द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 700 वर्ग फुट में टीन शेड का निर्माण किया गया था।
कुख्यात बदमाश सोनम यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 32 वर्ष निवासी सिद्धार्थ नगर ओमती के विरूद्ध हत्या का प्रयास, लूट, एन.डी.पी.एस. एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, मारपीट के 21 अपराध थाना ओमती में पंजीबद्ध है। विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल, नायब तहसीलदार श्रीमति रूपेश्वरी कुंजाम, थाना बेलबाग की उप निरीक्षक श्री संध्या चंदेल, थाना ओमती के उप निरीक्षक श्री सतीष झारिया, हमराह बल के साथ तथा नगर निगम के अतिक्रमण अमला मौजूद था।
