इंदौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ तीन आरोपी पकड़े
इंदौर। शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और क्रय-विक्रय करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर झोन इंदौर श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने इंदौर पुलिस को निर्देशित किया हैं। इसी निर्देशों के तारतम्य में थाना खजराना पुलिस ने ने 345 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । खजराना थाना पुलिस की टीम को 12 जनवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ऑटो रिक्शे में सवार कुछ व्यक्ति साँईकृपा कालोनी के सामने खाली पडे मैदान में अवैध मादक पदार्थ चरस बेचने की फिराक़ में खड़े हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आटो रिक्शा को घेराबंदी कर उसमें सवार इमरान पिता अब्दुल अजीज उम्र 22 साल निवासी डायमंड कालोनी सिरपुर चंदननगर इंदौर, सादिक पिता हबीब खान उम्र 30 साल निवासी 115, नार्थ हरसिद्धी रावजी बाजार इंदौर और जाकिर पिता साबिर खान उम्र 46 साल निवासी मुक्ति मार्ग देवास को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 345 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस कीमती लगभग तीन लाख पंद्रह हजार रूपये की मिलीं। जिसे विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
